iQOO Neo 5S के specifications हुए लीक, Snapdragon 888 के साथ हो सकता है जल्द ही लॉन्च।


IQOO ने अभी कुछ ही महीनों पहले अपना iQOO Z5 लॉन्च किया था, और इस फोन को लोगों ने बहुत पसंद किया था और इसकी बिक्री भी बहुत ज्यादा हुई थी। iQOO अपना नया फोन iQOO Neo 5S जल्द ही लॉन्च कर सकता है, क्योंकि इस फोन के लीक्स सामने आने लगे है। 

Specification - अभी तक की लीक हुई जानकारी के मुताबिक iQOO Neo 5S snapdragon 888 के साथ आ सकता है। जिसका साथ OLED display आ सकती है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस फोन के साथ 4500mAh की बैटरी आती है जिसे आप 66 Watt के फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते है। और पीछेे की तरफ इसमें 48MP का primary camera सेंसर भी मौजूद है।