Mi Xiaomi L11 series हो सकती है जल्द ही लॉन्च। इससे जुड़े काफी लीक्स सामने आ रहे है। इस सीरीज का ये स्मार्टफोन अब तक की लीक जानकारी के मुताबिक काफी शानदार फीचर्स के साथ आ सकता है। इस फोन का मुख्य आकर्षण इसका कैमरा है, क्योंकि कंपनी ने इस फोन के साथ 108MP का कैमरा दिया है। और इसके साथ snapdragon की तरफ से आने वाला 8 series का प्रोसेसर भी आ सकता है।
Specifications - Mi Xiaomi L11 series के साथ E5 Flexible display आ सकती है। और अभी तक को लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस फोन के साथ आपको snapdraon की तरफ से आने वाला 8 series का प्रोसेसर मिलता है, जो आपको एक बेहतर और अच्छी परफॉर्मेंस देगा। इस फोन का मुख्य आकर्षण इसका कैमरा है, इसके साथ 108MP का कैमरा देखने को मिलता है। अभी तक इसकी बैटरी के बारे में कोई इंफॉर्मेशन लीक नहीं हुई है, लेकिन इस फोन के साथ 67 Watt फास्ट चार्जिंग मिलती है, जिसकी मदद से ये फोन काफी जल्दी चार्ज हो जाएगा। और हाप्तिक के लिए X-Axis linear motor दिया गया है। इसके साथ आपको jbl के डुअल stereo स्पीकर्स देखने को मिलते है। जिससे आपका multimedia का अनुभव और भी बेहतर बन सके।