Lenovo Xiaoxin Pad Pro कल यानी कि 2 नवंबर 2021 को चीन में लॉन्च होने वाला है। 2 नवंबर को lenovo इसके 12.6 इंच वाले वेरिएंट को लॉन्च करेगी।
Specifications - इसके साथ आपको 12.4 इंच का E4 AMOLED display मिलेगी, जिसका resolution 2560 x 1600 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 360Hz का टच सैंपलिंग रेट है। और इसके display के साथ HDR 10+, DC dimming और Dolby vision भी देखने को मिलता है। इसके साथ आपको 600nits brightness मिलती है। यह 13MP + 5MP के डुअल रियर कैमरा और 8MP + ToF डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
इस pad को पॉवर देने के लिए इसमें snapdragon 870 SoC मौजूद है जो LPDDR5-टाइप रैम और UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। और इस pad के साथ आपको 10,200mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसे आप 30Watt की फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते है। ये pad Android 11 के साथ आता है।