Nokia T20 टेबलेट को भारत में 6 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया जाने वाला है। इस टेबलेट को नोकिआ ने पहली बार वैश्विक स्तर पर जुलाई महीने में लांच किया था। और अब Nokia लाइसेंस कंपनी HMD Global इसे भारत में भी जल्द ही लांच करने जा रही है। Nokia के इस नए टैबलेट को Bureau of India Standards (BIS) का सर्टिफिकेशन मिल गया है, जिससे इस टेबलेट की भारत लांच की लीक सच होती दिख रही है। यह नोकिआ का एक बजट रेंज का टेबलेट है, जिसकी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत UAE और UK के अनुसार मिली है। लीक के मुताबिक Nokia के दो टेबलेट्स TA-1392 और TA-1397 को भारतीय BIS का सर्टिफिकेट प्राप्त हो गया है।
Specifications of Nokia T20 - नोकिआ का ये नया टेबलेट 10.36 इंच की 1080x1920 रेसोलुशन वाली टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आ सकता है। यह एक सिंगल सिम वाला टेबलेट है जो कि 3G, 4G, VoLTE और Wi-Fi को सपोर्ट करता है। ये टेबलेट 4GB की Ram और 64GB की स्टोरेज (ROM) के साथ आता है, और आप इस टेबलेट के स्टोरेज को 256GB तक मेमोरी कार्ड की मदद से बड़ा सकते है। इसमें 5000mAh की एक बैटरी है, और इसमें पीछे की तरफ 13 MP+2 MP के दो कैमरा है, और आगे की तरफ 8 MP का सेल्फी कैमरा है। नोकिआ का ये टेबलेट Android v11 पर आधारित है।
Nokia T20 Price - जुलाई के महीने में लांच हुए इस टेबलेट की कीमत के बारे में UAE और UK के लांच के अनुसार अनुमान लगाया जा सकता है। Nokia T20 के केवल Wi-FI वाले वेरिएंट की कीमत GBP 185 (अनुमानित ₹18,000) और इस टेबलेट का दूसरा वेरिएंट जो कि Wi-FI और Cellular के साथ आता है, उसकी कीमत GBP 202 (अनुमानित ₹20,300) हो सकती है।