Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 10 अक्टूवर आखरी दिन है। और आज के बाद से काफी सारे प्रोडक्ट्स के रुपए बड़ जाएंगे और ऑफर्स भी समाप्त हो जाएंगे। और अगर आप एक अच्छा Smartphone खरीदने की सोच रहे है, तो अभी हाल में IQOO Z5 की कीमत में काफी गिरावट आती है, और बैंक ऑफर्स के साथ आप इस फोन को ₹20,000 के अंदर खरीद सकते है। और इस कीमत पर ये एक बहुत अच्छा फोन है, बिना सेल के इस फोन कि कीमत ₹29,990 रहती है। और अभी इस फोन की कीमत ₹20,000 रुपए हो गई है और इस कीमत पर इससे अच्छा कोई फोन नहीं है, क्योंकि इस फोन की specifications कमाल की है, ये बहुत की शानदार फीचर्स के साथ आता है, इसी वजह से अगर आप ₹20,000 तक का कोई smartphone खरीदना चाहते है तो एक बहुत अच्छा हो सकता है।
IQOO की तरफ से आने वाला ये फोन Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर के साथ आता है, Qualcomm का ये प्रोसेसर बहुत अच्छा और आज के समय का लोकप्रिय प्रोसेसर है, यही प्रोसेसर आपको Mi के 11 Lite NE फोन के साथ देखने को मिलता है। Qualcomm का 778G प्रोसेसर यह 6Nm पर आधारित प्रोसेसर है, जिससे इसमें आपको हीटिंग कम देखने को मिलती है।
Specifications - IQOO Z5 एक 5G आधारित smartphone है, जो Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ आता है। और इसमें LPDDR5 वाली RAM और UFS3.1 वाला स्टोरेज (ROM) है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का ultrawide, और 2MP का macro camera मौजूद है। और इस फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी भी मिलती है। अगर स्पेसिफिकेशंस को देखे तो वो एक ₹20,000 तक के फोन के लिए काफी शानदार है। और अगर आपका बजट ₹20,000 है तो आप इस को खरीद सकते है।