आज का समय स्मार्टफोन हर व्यक्ति की जरूरत बन गया गया है। हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा और अच्छे स्मार्टफ़ोन की सूची तैयार की है। और अगर आप भी इस समय एक नया फोन खरीदने की सोच रहे है, तो इस समय Amazon और flipkart पर sale के दौरान काफी स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स के सामानों पर छूट मिल रही है, और अगर आप एक नया स्मा्टफोन खरीदना चाहते है और आपका बजट ₹15,000 है। तो हमने आपके लिए ₹15,000 की कीमत में आने वाले 5 अच्छे स्मार्टफोन्स की एक सूची बनाई है। जिससे आप अपने लिए एक अच्छा स्मार्टफोन चुन सके।
1: Samsung Galaxy M52 - अगर आप चाइनीज फोन नहीं खरीदना चाहते है तो samsung की तरफ से आने वाले इस फोन को आप खरीद सकते है। ये प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है, जिसमें सामने की तरफ 6.4 inches का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका refresh rate 90Hz है। और इस फोन में आपको MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है, और पीछे की तरफ इसमें 4 कैमरे दिए गए है। और इसके 4GB+64GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹14,999 है।
2: Realme 8i - अगर ₹15,000 के अंदर आप एक गेमिंग फोन खरीदना चाहते है। तो ये फ़ोन आपके लिए एक अच्छा फ़ोन हो सकता है। इस फ़ोन में आपको 6.6 inches का FHD+ ICD LCD Panel डिस्प्ले के साथ आता है जिसका refresh rate 120Hz है। और इस फ़ोन में आपको MediaTek Helio G96 मिलता है। इस फ़ोन में आपको पीछे की तरफ तीन कैमरे (16MP+2MP+2MP) देखने को मिलते है। इस फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी देखने को मिलती है, जिसे आप 18W के फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते है। इस फोन के 4GB+64GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹13,999 है।
3: Motorola G40 Fusion - इस फोन में आपको 6.8 inches का FHD+ IPS LCD पैनल दिया गया है, और इस फोन में आपको 120Hz का फास्ट refresh rate मिलता है। यहां पर आपको Qualcomm Snapdragon 732G मिलता है, और यहां आपको पीछे की तरफ तीन कैमरे (64MP+8MP+2MP) मिलते है। इस फोन आपको 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, और ये फोन 20W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। और इस फोन के 4GB+64GB की कीमत ₹14,499 है।
4: Realme Narzo 30 5G - अगर आप सिर्फ 5G फोन खरीदना चाहते है तो आप realme की तरफ से आने वाले इस फोन को खरीद सकते है। यह प्लास्टिक बॉडी से बना हुआ है और सामने की तरफ ग्लास प्रोटेक्शन देखने को मिलता है। इस फोन में आपको 6.5inches का FHD+ IPS LCD पैनल दिया गया है। और इस फोन में 90Hz का फास्ट refresh rate देखने को मिलता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 700 मिलता है जो कि एक 5G प्रोसेसर है। इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे (48MP+2MP+2MP) का सेटअप है। यह 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 18W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके 4GB+64GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹13,499 है।
5: Redmi Note 10S - यह एक अच्छा फोन है। ये फोन प्लास्टिक की बॉडी की साथ आता है और सामने की तरफ इसमें कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। और इसमें 6.43inches का FHD+ super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, और इसमें 60Hz का refresh rate है। ये फोन MediaTek Helio G95 के साथ आता है। और इसमें चार कैमरे (64MP+8MP+2MP+2MP) का सेटअप दिया गया है। इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी दी गई है, और इसे आप 33W के चार्जर से चार्ज कर सकते है। इस फोन के 6GB+64GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹13,999 है।