Flipkart की Big Diwali Sale 28 अक्टूबर से शुरू हो रही है। और अगर आप flipkart के plus member हैं तो आपको ये sale एक दिन पहले यानी plus members इस sale से 27 अक्टूबर से ही अपनी खरीदारी कर सकेगे। और flipkart की ये sale 3 नवंबर को समाप्त हो जाएगी। Flipkart की इस साल में आपको काफी सामानों पर भारी छूट देखने को मिलेगी। और सबसे ज्यादा छूट आपको tech सामानों पर देखने को मिलेगी, अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक्स समान को खरीदने की सोच रहे हैं तो 28 अक्टूबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट की इस sale से आप अपने इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों को खरीद सकते है।
Flipkart की इस sale में आपको काफी सामानों पर बहुत अच्छी छूूट प्राप्त हो सकती है, काफी सामानों की कीमत वैसे भी इस sale में कम हो जाएगी और अगर आप अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से अपना भुगतान करेगे तो आपको 10% का instant discount मिलेगा।
Flipkart की इस sale में आपको flipkart big billion days वाली डील कुछ सामानों पर देखने को मिल सकती गई हैं।